about us
About Us

Selfdefence Academy

जब पूरी दुनिया Covid-19 की वजह से लॉकडाउन में थी और वे मलेशिया से निशुल्क ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से भारत में लड़कियों और महिलाओं को मजबूत और निडर बना रहे थे। यह नेक काम तो कोई नेक इंसान ही कर सकता है और हमें अतिश्योक्ति नहीं है ऐसा कहने में कि यह एक बहुत ही नेक काम है क्योंकि उनका परिणाम बताता है कि वह क्या काम कर रहे हैं। वह चाहते तो एक निजी क्षेत्र से अच्छी खासी तनख्वाह से जीवन को आराम से जी सकते थे। परंतु उन्होंने लड़कियों और महिलाओं की स्थिति के बारे में सोचा और इस सराहनीय और प्रशंसनीय पहल को अंजाम दे रहें हैं "इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके व ग्रेट इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से मोस्ट वर्सेटाइल कोच का सम्मान पा चुके और 20 वर्षों की कठिन तपस्या के दौरान 5000 शिविरों के माध्यम से 3,50,000 से अधिक लड़कियों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे चुके हमारे प्रेरणास्त्रोत व हरियाणा सेल्फ डिफेंस sports सोसाइटी India के अध्यक्ष और ताइक्वांडो साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट सेल्फ डिफेंस कोच श्री रोहतास कुमार जी।

Contact Us